How To Talk Impressive..?

How To Talk Impressive..?

Hello दोस्तों , 
आपने जो Headline पढ़ी है वो हम सब लोगो के जिंदगी में बहोत ही Important बात है..!!
 हम सभी लोग हर रोज किसी ना किसीसे बात करते है , पर कभी आपने ये सोचा है की हमारी बाते सामने वाले व्यक्ती पर क्या असर करती है..?
  •   सभी प्राणीयो में मनुष्य ही ऐसा एक प्राणी है , की जिसके पास बातचीत द्वारा खुद के सुख-दु:ख बताने की और बाकी लोगो के विचार और सुख-दु:ख जानने की क्षमता है.

  • दोस्तों कुछ Important टीप्स जो मुझे बहोत अच्छी लगी बस में आपके साथ Share करने वाला हूँ.
- Dear Friends मैे लगभग 4 साल Direct Selling Industry मे काम कर चुका हूँ, इन चार सालो में बहोत सारे और अलग अलग फिल्ड के लोगो के साथ कम्युनिकेशन होने के बाद जो अनुभव मुझे आया है बस वही अनुभव आपके साथ Share कर रहा हूँ.
=>>
  •   हमारी बात करने की कला बहोत सारे क्षेत्र मे हमे लाभ देती है, जैसे 
घर 
दोस्त 
रिश्तेदार 
पाठशाला 
कॉलेज
व्यापार
सामजिक और सांस्क्रुतिक कार्यक्रम आदि.

=>> एक अच्छा बातचीत करने का हुनर:
   
  >  दुनिया का वह कौनसा विषय है जो लोगो में दिलचस्पी पैदा करता है ,  
   और वो है अपना आप  !
  जब आप लोगो से उन्हीं के बारे में बातचीत करते है तो वे बेहद उत्साहित हो जाते है. उनकी नज़रों में आपकी कीमत बढ़ जाती है.
=========================================


>  लेकिन जब आप केवल अपने ही बारे में बाते करते है तो वह औरौ को काटे की तरह चुभता है और यह बात मानव स्वभाव के विपरीत जाती है.
==========================================

>   सबसे महत्वपूर्ण बात औरौ को नीचा दिखाकर खुद को बडा साबित करने की कोशिश कभी मत कीजिए.
==========================================



>  खुदको सही साबित करने के लिए अगर आप हर बार दुसरो को गलत साबित करते हो तो यह आपके व्यक्तीत्व को नीचे गिराता है,  फिर चाहे आप अपने जिंदगी में किसी भी मुकाम पे हो.
=========================================




>  हर किसी बात पर या हर किसी चीज पर टोहका अच्छा नही होता. यह करने से आप लोगो की नज़रों से उतर जाते हो.
=====================================
तो दोस्तों ये कुछ Important बाते जो मैने आपके साथ Share की हैं. अगर आपको अच्छा लगा तो इसका पार्ट 2 भी जरूर Share  करुंगा.
अगर अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करना...!! 
-
Thank You
जय हिंद , जय भारत 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Why Rich People Getting Richer and Poor Getting Poor..?

EGO अच्छा है या बुरा...??

What is Emotional Intelligence..??