Effect Of Our Communication On Day To Day Life..!!

Effect Of Our Communication On Day To Day Life..!!

==>>
Hello दोस्तों,
Part 2 Continue....
Communication में अगर सबसे Important कुछ हैं तो वो हैं हमारे बात करने का तरीका.
दोस्तों हमारी लाईफ Personal हो या फिर Professional,

हमारी सबसे ज्यादा Identity( व्यक्तित्व की पहचान ) अगर बनती हैं तो वो हैं हमारे बात करने के तरीकेसे.
- ऐसा कहा जाता हैं की आप क्या बोलते हो इससे ज्यादा important हैं उस बात को आप किस तरीकेसे बोलते हो..!!
==================================================


  •  दोस्तों अगर आप अपने आस पास देखोगे तो बहोत सारे ऐसे लोग आपको मिलेंगे की वो Financial लेवल पर ज्यादा Success तो नही हैं फिर भी लोग उन्हे ज्यादा पसंद करते हैं,
क्योंकि उनका लोगो से बात करने का तरीका.
==================================================


  •  और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं Financial तो वो Success को पा लेते हैं पर उनके बोलने के तरीके से लोग उन्हे ज्यादा पसंद नही करते.
==>>
  मैने मेरेे  इस टॉपिक के Part 1 में भी बताने कोशिश की हैं की, हर लोगो को उनका एक सेल्फ रिस्पेक्ट होता हैं. अगर आपके बातो द्वारा लोगो के स्वाभिमान (Self Respect ) को ठेस लगती हैं तो उन लोगो की नज़रों में कभी भी आप एक अच्छे इंसान नही बन पाओगे , फिर आपका किसी फिल्ड का Success भी यहा मायने नही रखता.
===================================================

  •  दोस्तों मेरा आपसे एक छोटासा सवाल हैं...

 चाहे आप जिंदगी के किसी भी मुकाम पर हो.
और चाहे किसी भी रिलेशन में हों.
दोस्त हों
रिश्तेदार
भाई / बहन
बेटा /बेटी
पती /पत्नी
माता / पिता
सिनियर /ज्युनिअर
उम्र छोटी हों या बडी...
लोगो ने आपको क्यों पसंद करना चाहिए..??
इस सवाल पर विचार जरूर करना...!!
- ऐसा कहा जाता हैं की
==>

Communication is the Life Line of Any Relationships.

और में कहना चाहुंगा की


A GOOD Communication is LONG Life Line of Any Relationships...!!

========================================================


  •  बात करने के तरीके से अगर कोई Problem होती हैं , तो बात करने के तरीके से उसे Solve भी किया जा सकता हैं.
  •  बात करने के तरीके से अगर किसी का मन दु:खता हैं , तो बात करने के तरीके से उसे मनाया भी जा सकता हैं.
  •  बात करने के तरीके से अगर रिश्ते तुटते हैं , तो बात करने के तरीके से टूटे रिश्तो को जोडा भी जा सकता हैं.
  •  बात करने के तरीके से अगर किसी के नज़रों से उतर जाते हैं, तो बात करने के तरीके से फिर से उस नज़रों में खुद की एक identity तयार कर सकते हैं.
==>>
  दोस्तों आखिर में बस इतना ही बताना चाहूंगा की जिंदगी में अगर आप किसी भी मुकाम पर (आपके लिए शायद Success होगा ) हों, (Hard worker) मेहनती हों, अगर लोगो के साथ आपका Communication अच्छा नही हैं, तो शायद आप एक Failure इंसान रहोगे.
- क्योंकि एक अच्छा Communication ही आपके जिंदगी में आपको ज्यादा Successful बनाता हैं....!!

Thank You..!!
जय हिंद.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Why Rich People Getting Richer and Poor Getting Poor..?

EGO अच्छा है या बुरा...??

What is Emotional Intelligence..??