Why Toppers Work For Failure People..?
Why Toppers Work For Failure People..? Hello दोस्तों, आपने शायद बहोत बार देखा होगा या फिर सुना होगा की, ज्यादातर जो विद्यार्थि पाठशाला में या फिर महाविद्यालय में Failure / Average थे वो जिंदगी में बहोत सफल है उन विद्यार्थियों से जो सबसे ज्यादा मार्क्स लाते थे. दोस्तो आपने कभी ये सोचा है की क्यों ऐसा होता है या फिर आज भी ये ज्यादातर हो रहा है की, Toppers Work for Failure People . शुरुवात में कोई भी डिग्री करने का हमारा मुख्य कारण क्या होता है कि, हमें अच्छे मार्क मिले तो अच्छी नौकरी मिलेगी, अच्छी नौकरी मिलेगी तो अच्छी Payment (तनख्वाह) भी मिलेगी etc. पर आज अगर देखा जाए तो अच्छी डिग्री तो ज्यादातर लोगों के पास है पर उस डिग्री के अनुसार Income(आमदनी) नहीं है. दोस्तों हमारे भारत देश में अगर देखा जाए तो बहुत बड़ी मात्रा में हर साल डिग्री होल्डर पास होकर कॉलेज से बाहर आते तो है पर उनको जल्दी नौकरी नहीं मिलती और अगर मिल भी जाती है तो तनख्वाह बहुत कम रहती है, या फिर उनको अन्य किसी क्षेत्र में मजबूरी से काम करना पड़ता है. => आपने शायद अखबार में / TV ...