Posts

Showing posts from June, 2019

Why Rich People Getting Richer and Poor Getting Poor..?

Image
Why Rich People Getting Richer and Poor Getting Poor..? Hello दोस्तों,  आजका Heading आपने शायद किसी ना किसीसे कहते वक्त सुना होगा या फिर कही पढ़ा होगा,या शायद आपने खुद ही कई बार ये जरूर बोला होगा की, Rich People Getting Richer And Poor Getting Poor..!!   दोस्तों हर आदमी को लगता है की वो अमीर बने पर कुछ ही लोग अमीर बन पाते है और बाकी बहोत से लोगो का सिर्फ अमीर बनने का सपना ही रह जाता है. कभी आपने ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है.?   दोस्तों आजके टॉपिक का Heading जो है उसके बारे मे मैं ये कहना चाहूंगा की, Why Rich People Getting Richer But Poor people Not. क्यों कि अमीर लोग और अमीर तो हो रहे है पर गरीब लोग अमीर नही बन पा रहे है.    पैसे के बारे में अमीर लोग अपने बच्चो को ऐसा क्या सिखाते हैं, जो मीडल क्लास और गरीब लोग नही सिखा पाते. पैसे को किस तरह कमाया जाए और किस तरह खर्च किया जाए ये हमे School और Collage में नही सिखाया जाता.  इस टॉपिक में हम यही जानेंगे की ऐसी कोनसी बाते है जिससे अमीर लोग और अमीर होते है और गरीब / मीडल क्लास लोग अमीर ...